मध्यप्रदेश में सीटों के गुणा-भाग के बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जारी है। ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा के करीब 100 विधायक चार दिन से ठहरे हैं। गुरुवार को सुबह से रिजॉर्ट के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। रिजॉर्ट जाने वाले रास्ते में करीब दो किमी की दूरी में पुलिस ने चार जगह बेरिकेडिंग लगाए हुए हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करीब 12 बजे रिजॉर्ट पहुंचे हैं।
रिजॉर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा- हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। जो भी फैसला आएगा वह हमारे पक्ष में ही होगा। जब उनसे पूछा गया कि विधायकों का तनाव घटाने के लिए आपने क्रिकेट खेला तो उन्होंने कहा- कोई भी विधायक तनाव में नहीं है। सब कुछ ठीक है।
विधायकों के फोन जमा कराने की खबर
दोपहर को करीब 2 बजे शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने विधायकों की बैठक की। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। रिजॉर्ट के जिस हॉल में बैठक हुई वहां से रिजॉर्ट के कर्मचारियों को भी हटा दिया गया था। वहीं, सभी विधायकों के फोन भी उनके पास ले लेने की सूचना है। यह पता चलने के बाद भास्कर ने 4 विधायकों को फोन लगाया उन सभी के फोन नंबर स्विच ऑफ मिले हैं।
'रिजॉर्ट में 106 दूल्हे हैं'
भास्कर के साथ बातचीत में सीहोर के एक स्थानीय भाजपा नेता ने चुटीले अंदाज में कहा कि रिजॉर्ट में 106 दूल्हे ठहरे हुए हैं। यह भाजपा नेता पिछले तीन दिनों से विधायकों की सेवा में लगे हुए हैं। गुरुवार को एक विधायक के दांतों में दर्द था तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। बुधवार को कुछ महिला विधायक ने ब्यूटी पॉर्लर और सैलून की मांग की थी। फिर तुरंत इसका इंतजाम कराया गया।