कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाला यूरो कप 1 साल के लिए टला, 2021 में 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है

यूईएफए ने इस साल जून और जुलाई में होने वाले यूरो कप को 2021 तक टाल दिया है। यूरोपीय फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी की मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में हुई आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। यह टूर्नामेंट अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच हो सकता है। हालांकि, यह तारीख अंतिम नहीं है। इस पर मुहर क्लब और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप का शेड्यूल तय होने के बाद लगेगी। यूरो 2020 को इसी साल 12 जून से 12 जुलाई के बीच होना था।